Ingredients | सामग्री प्याज - 1 शिमला मिर्च - 2 टमाटर - 1 बड़ा पनीर - 150 ग्राम नमक - स्वाद अनुसार लाल मिर्च पाऊड़र - 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाऊड़र- 1/4 छोटा चम्मच गर्म मसाला - 1/2 छोटा चम्मच Tomato sauce - 2 बड़े चम्मच कसूरी मेथी - 1/2 छोटा चम्मच तेल - 1 बड़ा चम्मच विधि सबसे पहले प्याज,शिमला मिर्च को चोकोर आकार में बड़ा- बड़ा काट लें। अब टमाटर को बारीक- बारीक काट लें। पनीर को भी चोकोर आकार में काट लें। अब एक कड़ाई में तेल गर्म कीजिए और इसमें प्याज और शिमला मिर्च को हल्का भूनिए। आपको प्याज और शिमला मिर्च को ज्यादा नहीं पकाना है अब आप प्याज और शिमला मिर्च को एक प्लेट में निकाल ले । अब उसी कड़ाई के तेल में टमाटर डाल कर अच्छे से पकाएँ। जब टमाटर अच्छे से पक जाएँ तो फिर इसमें नमक,लाल मिर्च पाऊड़र, हल्दी पाऊड़र, गर्म मसाला पाऊड़र, टोमैटो सोस ड़ाले और अच्छे से पकाएँ। अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च, पनीर ड़ाल कर अच्छे से मिलाएँ। फिर इस पर कसूरी मेथी ड़ाले और गरमा गरम परोसे।
Karuna's Menu - Delicious Indian recipes in Hindi language.